सुपौल। बीते दिनों पूर्णिया जिले में डॉक्टर पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में मंगलवार को आईएमए एवं भासा के आह्वान पर जिले भर के सभी डॉक्टर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। जिससे सदर अस्पताल सहित जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप रहा। जबकि सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवा जारी रही। वहीं दोनों संगठनों के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित दो दर्जन से अधिक निजी क्लीनिक को भी बंद कराया दिया गया। जिसके बाद जिले भर में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह प्रभावित हुई। वहीं इलाज के लिए मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हड़ताल के दौरान सदर अस्पताल में पर्ची काउंटर एवं दवा वितरण काउंटर भी बंद दिखा। लेकिन इनके कर्मी अस्पताल में उपस्थित थे। इधर अल्ट्रासाउंड सेंटर भी बंद रहा। ओपीडी बंद के दौरान सदर अस्पताल ओपीडी परिसर में सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर मरीजों से हाल चाल एवं उनके परेशानियों के बारे में जानकारी लेते नजर आए।
डॉक्टर पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में सुपौल के डॉक्टर रहे हड़ताल पर, मरीज को हुई परेशानी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं