सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र न्यू मार्केट राघोपुर में बुधवार को जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता दलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर दास ने किया। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 26 नवंबर को पटना के पशु चिकित्सा महाविद्यालय में होने वाली सम्मेलन को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो कमल यादव ने कहा कि आगामी 26 नवंबर को पटना में होने वाले दलित महादलित सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता अभी से लग जाएं। कहा कि इस सम्मेलन में राघोपुर प्रखंड से काफी संख्या में दलित महादलित भाइयों को लेकर जाना है और कार्यक्रम को सफल बनाना है। मौके पर शशि प्रसाद सिंह, नूर आलम, राजेन्द्र प्रसाद मंडल, नरेंद्र यादव, अनिल मरीक, गोसाईं राम, हरिनाथ सादा, हरेराम मेहता, ओमप्रकाश साह, कामेश्वर प्रसाद यादव, ऋषिकांत विश्वकर्मा, मधुसूदन यादव, लालदेव यादव, पूनम देवी, नीतीश कुमार, दुखन यादव सहित अन्य मौजूद थे।
राघोपुर : सम्मेलन को सफलता को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने की बैठक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं