सुपौल। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर पुरव चौघारा के वार्ड नंबर 3 स्थित बीडी धाम में आयोजित सामाजिक भाईचारा महोत्सव 2023 के दूसरे दिन सामाजिक व धार्मिक कुरीति एवं आदर्श समाज पर आधारित कार्यक्रम आयोजित की गयी।
महोत्सव में नशा मुक्त बिहार अभियान और गंदगी मुक्त भारत अभियान का आवाहन करते हुए लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार ने कहा कि ह्रदय की पवित्रता तथा विचारों की शुद्धता के लिए नशा मुक्त समाज का होना आवश्यक है।नशा नाश का जड़ है। नशा सर्वप्रथम इंसान को शैतान बनाता है। फिर शरीर, चरित्र और धर्म को नष्ट करता है। भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए नशा मुक्त समाज बनाना अति आवश्यक है। पहले आप शराब को पीते हैं फिर शराब आपको पी लेता है।समाज सुधारक डॉ. कुमार ने कहा कि अनमोल जीवन को शराब पीने में बर्बाद करने से बचाने की आवश्यकता है। शराब हर मायने में खराब है। नशा इंसान को सर्वनाश कर देता है। नशा मुक्त समाज बनाने के लिए विद्यालय व महाविद्यालय स्तर पर पाठ्यक्रम लागु होना चाहिए। सवालिया लहजे में कहा कि यदि आप शराब पीकर मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा या चर्च नहीं जाते तो घर कैसे जाते हो? जहाँ आपको जन्म देने वाली माँ, प्यार करने वाली बहन, सम्मान देने वाली पत्नी, साथ निभाने वाला भाई और सहारा देने वाला पिता रहता है। घर भी तो एक मंदिर है। इसलिए नशे का आज ही त्याग करें। खुद भी जागे, औरों को भी जगाएं, आओ मिलकर नशा मुक्त बिहार बनाए। नशा, गंदगी व कुरीति मिटाकर ही भारत को स्वच्छ, सुंदर, खुशहाल, शिक्षित और विकसित भारत बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में नशा व गंदगी मुक्त समाज बनाने का संकल्प करवाया गया। महोत्सव में चौघारा पूर्व मुखिया राजेन्द्र प्रसाद यादव,राजद नेता भगवानदत्त यादव, कृष्णदेव यादव, शत्रुघन यादव, शम्भू कुमार यादव,ललित यादव,सुधीर यादव, वार्ड सदस्य प्रदीप कुमार यादव, संतोष शर्मा, ई. बसंत कुमार, फुलेन्द्र कुमार,ई हेमंथ यादव,गणेश यादव, मुकेश यादव, सतीश यादव, बिरेन्द्र साह, बेचन राम, उपेन्द्र यादव, सिकेन्द्र यादव, दीपक कुमार, अरुण यादव, अतुल आनंद, राधे ठाकुर, अमरेन्द्र कुमार, विनोद पासवान, फेकू शर्मा, बिरेन्द्र शर्मा, शिवेन्द्र यादव, बिहारी यादव, मनोज यादव, लाल यादव, मो.अलाउद्दीन,फेकू शर्मा, मुसहरु साफी, पवन साह आदि ने बढ़-चढ़ कर भाग लिए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर दर्शक झूम उठे
सामाजिक भाईचारा महोत्सव 2023 के दुसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर दर्शक झूम उठे। जिसमें कलाकारों के द्वारा गीत-संगीत, नृत्य, अभिनय एवं सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजनाओं पर आधारित जल-जीवन हरियाली, जनसंख्या नियंत्रण, स्वच्छता, शिक्षा अधिकार, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, विशेष नामांकन अभियान, शराबबंदी, सात निश्चय, नारी सशक्तिकरण, घरेलु हिंसा, राष्ट्र प्रेम, भारतीय सभ्यता और संस्कृति आदि पर आधारित कई कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसमें कलाकारों ने ऐसा समा बांधा की पूरे कार्यक्रम के दौरान दर्शक झुमने पर मजबूर हो गए। कलाकार रामबिलाश यादव, रूबी झा, अरुण झा, बिन्दु भारती, राजेश मुगदलपुरी, प्रकाश कुमार लालू, तान्या दास, रिया मंडल, राजा भगत, ऋतू कुमारी, आयुष कुमार के टीम द्वारा राधा कैसे न जले, मैया यशोदा, फूल मांगू न बहार मांगू बस माँ दुर्गा से लोरिक धाम की सलामती मांगू, बिहार गौरव गान, सजन रे झूठ मत बोलो,चली आना तू पान की दुकान पे...,एक राधा एक मीरा...,मेरा तौफा तू कर ले कुबूल, मैं फुल वाली मैं फुल बेचती हूँ, ओ राम जी बड़ा दुःख दीना, इंटरनेशनल लिट्टी चोखा, कोशी कमला बलान रे...., हम धरती पुत्र बिहारी है...आदि गीत एवं अभिनय की प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी। इतना ही नहीं बी.बी.सी. ट्रस्ट के सांस्कृतिक निदेशक रामबिलास यादव एवं उनके साथियों द्वारा डोम कच्छ, सुखल फुटानी, कान्हा की बाँसुरी कर गई दीवानी, बदला सारा जवाना ओ बाबू., सबसे सुंदर लोरिक धाम यो, झिझिया, मेरा मुल्क मेरा देश, वहीं प्रकाश कुमार लालू, सुभाषचंद्र सुमन एवं उनके सहयोगी द्वारा वीर लोरिक की अमर कहानी, बड़ा निक लागे लोरिक धाम के माटी, एक ही नगर में जनम भेल सखी हे आदि दर्जनों हिंदी फिल्म के सदाबहार गीतों पर रिकॉर्डिंग पेश की गई।
कोई टिप्पणी नहीं