सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणीगंज-लहरनियां सड़क पर जनता चौक के समीप बीते रविवार की रात थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी से भोज खाकर अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से लौट रहे बरहकुरवा पंचायत के प्रतापुर वार्ड नंबर एक निवासी 55 वर्षीय सूर्यनारायण यादव पर बाइक लूट में असफल होने पर गोली चलाकर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने गोली कांड के मुख्य नामजद अभियुक्त लहरनियां निवासी मिथलेश कुमार उर्फ मनी को सोमवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। इस घटना को लेकर पुलिस ने गोलीकांड के दौरान जख्मी सूर्यनारायण यादव के साथ मौजूद उनके रिश्तेदार बलजोरा वार्ड नंबर दो निवासी अनिल कुमार के फर्द बयान पर एक नामजद समेत एक अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया था। मालूम हो कि थाना क्षेत्र के बरहकुरवा पंचायत के प्रतापुर वार्ड नंबर एक निवासी 55 वर्षीय सूर्यनारायण यादव अपने रिश्तेदार बलजोरा वार्ड नंबर दो निवासी अनिल कुमार के साथ बाइक से भोज खाकर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान थाना क्षेत्र के जनता चौक के समीप बाइक लूट में असफल होने पर बाइक सवार अपराधियों ने गोली चला दी थी। जो बाइक के पीछे बैठे किसान सूर्यनारायण यादव के पैर में लग गई और वे गंभीर रूप से जख्मी जो गए थे। थानाध्यक्ष कृष्णबल्ली सिंह ने बताया कि गोलीकांड के नामजद अभियुक्त मिथलेश कुमार उर्फ मनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। साथ ही एक अन्य अज्ञात को चिह्नित करने की कार्यवाही की जा रही है।
त्रिवेणीगंज : बाइक लूट के दौरान गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं