Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कोई भी आशा या अस्पताल कर्मी मरीज को बहला-फुसला कर अस्पताल के बाहर ले जाते पकड़ाए जाएंगे तो उसके विरूद्ध होगी कार्रवाई

सुपौल। वीरपुर अनुमंडल अस्पताल की व्यवस्था में सुधार को लेकर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र दीपक की अध्यक्षता और प्रबंधक अविनाश कुमार की मौजूदगी में मंगलवार को अस्पताल सभागार में समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, दवा व्यवसायी, जांच घर, एक्स-रे संचालक व अल्ट्रासॉउंड संचालक के साथ-साथ निजी एंबुलेंस संचालक मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने के लिए एवं ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल के सफल संचालन हेतु अस्पताल के उपाधीक्षक एवं अस्पताल प्रबंधक को विशेष ध्यान देने की जरुरत है। स्वास्थ्य प्रबंधक ने उपस्थित स्थानीय दवा दुकानदार, पैथोलॉजी संचालक, अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे संचालक के साथ ही स्थानीय समाजसेवी एवं राजनीतिक दल के सदस्यों से अनुमंडलीय अस्पताल के सफल संचालन हेतु सहयोग की अपील की।  
   
स्वास्थ्य प्रबंधक श्री कुमार ने आम मरीजों के लिए अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने सरकार द्वारा भव्या नामक योजना के शुरुआत की जानकारी दी। बताया कि अब अस्पताल में ईलाज के लिए आने वाले मरीजों को इस योजना के लागू होने से पर्ची का कोई जरूरत नहीं रहेगी। मरीजों का अस्पताल में सूचीबद्ध होते ही सभी कार्य कंप्यूटर के द्वारा ही होगा। जैसे मरीज अपना नंबर प्राप्त होते ही उसका नंबर डॉक्टर के पास डॉक्टर के टेबुल पर उपलब्ध कंप्यूटर में उस मरीज का सारा ब्योरा पहुंच जाएगा। मरीज डॉक्टर के पास पहुंच कर सिर्फ अपना नंबर बताएगा। जहां डॉक्टर उस नंबर को कंप्यूटर में डालते ही उस मरीज का सारा डाटा आ जाएगा। इसके बाद डॉक्टर आसानी से उस मरीज का उपचार कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जो भी आशा या अस्पताल कर्मी मरीज को बरगला कर या पुर्जा लेकर अस्पताल के बाहर ले जाते पकड़ाए जाएंगे, उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मौजूद अन्य लोागें ने भी अपना-अपना विचार व्यक्त किया। मौके पर बबलू, शशि कुमार, वरुण ठाकुर, जुगनू, प्रकाश पाठक, आशीष देव, जिला पार्षद अर्चना मेहता, भाजपा नगर अध्यक्ष अभय कुमार जैन आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं