Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंत पंचमी महोत्सव 2026 को लेकर तैयारी बैठक, 23 जनवरी को टाउन हॉल में होगा भव्य आयोजन


सुपौल। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा बसंत पंचमी महोत्सव 2026 का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में बसंत पंचमी महोत्सव के आयोजन से संबंधित आवश्यक तैयारी एवं कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने हेतु बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जानकारी दी गई कि बसंत पंचमी महोत्सव का उद्घाटन सरस्वती पूजा के दिन 23 जनवरी 2026 को संध्या 4:00 बजे टाउन हॉल, सुपौल में किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से होगा, जिसके पश्चात स्वागत गान एवं स्थानीय तथा प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी।

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य आमजनों को बसंत पंचमी के सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्व से अवगत कराना तथा कला और संस्कृति को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अनुमंडल कार्यालय के विभिन्न पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई तथा अलग-अलग दायित्वों के लिए कमेटियों का गठन किया गया।

महोत्सव में स्थानीय कलाकारों एवं बच्चों की प्रस्तुति के साथ-साथ ख्याति प्राप्त कलाकारों में कस्तूरी सरकार, करीना कुमारी एवं गुड्डू राजा आदि द्वारा अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग टाउन हॉल पहुंचकर निर्धारित तिथि को इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद ले सकें।

बैठक में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अमित कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी तारकेश्वर पटेल, कार्यपालक दंडाधिकारी नूतन कुमारी, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीत कुमार सहित संबंधित कर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं