सुपौल। बसंतपुर प्रखंड कार्यालय के समीप मध्य विद्यालय बसंतपुर परिसर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय निपुण टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया गया। इस मेले में बसंतपुर प्रखंड के कुल 15 संकुलों के विद्यालयों ने भाग लिया और शिक्षण-अधिगम सामग्री (टीएलएम) की आकर्षक प्रस्तुतियां कीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बसंतपुर अनिता कुमारी, डीआईईटी बसहा के प्रभारी प्राचार्य अखलाख खान एवं व्याख्याता अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिता कुमारी ने बताया कि विद्यालय स्तर से प्रारंभ होकर संकुल स्तरीय टीएलएम मेले में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों को प्रखंड स्तरीय निपुण टीएलएम मेला 3.0 में प्रदर्शित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान निर्णायक मंडल द्वारा प्रतिभागी विद्यालयों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का चयन किया जाएगा। चयनित विद्यालय जिला स्तरीय निपुण टीएलएम मेला 3.0 में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों द्वारा टीएलएम के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई को अधिक प्रभावी एवं रोचक बनाना है। शिक्षक एवं बच्चों के सहयोग से तैयार की गई टीएलएम से बच्चे किसी भी विषय को आसानी से समझ पाते हैं। टीएलएम के माध्यम से शिक्षण कार्य करने से बच्चों की रुचि बढ़ती है और उनकी समझ में भी निरंतर वृद्धि होती है।
कार्यक्रम में फिरोज अंसारी, उमेश कुमार गुप्ता, कुमार मनोज, अंशु कुमारी, अशोक कुमार, पूनम कुमारी सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित

कोई टिप्पणी नहीं