सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के खट्टर चौक - लहरनियां सड़क मार्ग में जनता चौक के समीप अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने पल्सर बाइक सवार 55 वर्षीय किसान को गोली मार कर रविवार की रात गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। गोली किसान की पैर में लगकर आरआर हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरहकुरवा पंचायत के प्रतापुर वार्ड नंबर 1 निवासी 55 वर्षीय सूर्यनारायण यादव अपने रिश्तेदार बलजोरा वार्ड नंबर 2 निवासी अनिल कुमार के साथ पल्सर बाइक BR 50 R 7628 से समधी के यहां हरिहरपट्टी से मुंडन का भोज खाकर वापस घर लौट रहा था। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के खट्टर चौक - लहरनियां सड़क मार्ग में जनता चौक के समीप अपाची बाइक सवार अपराधियों ने बाइक लूटने में असफल होने पर पीछे से गोली चला दी। जो पल्सर बाइक पर पीछे बैठे 55 वर्षीय किसान सूर्यनारायण यादव के पैर में लग गई। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधियों घटनास्थल से फरार हो गए। इस घटना में बाइक सवार किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ड्युटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर बीएन पासवान ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। गोलीबारी में जख्मी किसान सूर्यनारायण यादव ने बताया कि अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने बाइक छिनने के उद्देश्य से हमलोगों को रुकने का आवाज दिया। हमलोगों नहीं रुके तो पीछे से गोली चला दिया। हम बाइक के पीछे बैठे थे। जो गोली मेरे पैर में लग गई। घटना की सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार एवं थानाध्यक्ष कृष्णबल्ली सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल समेत
अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचकर जख्मी से घटना की जानकारी ली। साथ ही त्रिवेणीगंज पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि अपराधियों को चिन्हित कर छापेमारी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं