सुपौल। निर्मली थाना परिसर में थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में निर्मली थाना के अपर थानाध्यक्ष वशिष्टमुनि राय, एलटीएफ प्रभारी सुधीर कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। इस दौरान थानाध्यक्ष ने पुलिस पाधिकारियों व जवानों को गुमशुदा बच्चों की खोजबीन करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र से गुमशुदा बच्चों की खोजबीन के लिए पुलिस विभाग गंभीर है। बच्चों की गुमशुदगी की सूचना मिलते ही त्वरीत कार्रवाई के तहत उन्हें ढूंढना है। खोजबीन करने में कोई कमी या कसर नहीं छोड़ना है। बच्चे ही देश और समाज का भविष्य होता है। इसलिए बच्चों के प्रति सदैव सकारात्मक भाव के साथ सजग होकर काम करना है। इस मौके पर चौकीदार शेखर मंडल, मनोज पासवान सहित अन्य भी उपस्थित थे।
निर्मली : गुमशुदा बच्चों की खोजबीन करने का पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने लिया संकल्प
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं