सुपौल। शराब तस्करी पर नकेल कसने व शराबियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के उद्देश्य से पुलिस ने 56 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर के पास से एक बाइक भी जब्त की गयी। निर्मली थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोसी निरीक्षण भवन निर्मली के पास रेलवे अंडरपास के समीप नाकेबंदी कर यह कार्रवाई की। इस कार्रवाई को लेकर शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। इधर, गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुपौल जिले के नदी थाना क्षेत्र स्थित कदमाहा गांव निवासी दिनेश कामत के रूप में हुई है। निर्मली टीओपी प्रभारी सह निर्मली थाने के एसआई उमेश पासवान ने बताया कि 56 बोतल नेपाल निर्मित देसी शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा गया है। कोसी निरीक्षण भवन निर्मली के पास यह कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार तस्कर को मेडिकल जांच के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
निर्मली : 56 बोतल नेपाली शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं