सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय करजाईन क्रीड़ा सात दिवसीय कोसी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। राघोपुर प्रखंड प्रमुख फिदा हुसैन, समाजसेवी धीरेंद्र यादव, जिला पार्षद पप्पी देवी ने फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि खेल अनुशासन सिखाता है तथा शारीरिक रूप से भी लोग स्वस्थ्य रहते हैं। खेल में हर किसी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेनी चाहिए। कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं। खिलाड़ियों को जो भी मदद की जरूरत होगी उनके लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। इसके बाद टूर्नामेंट का पहला मैच सहरसा व अररिया के बीच शुरू हुआ। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री कृष्णा एकेडमी के निदेशक उपेंद्र सहनोगिया ने किया। टूर्नामेंट के पहले दिन के अंपायर सुजात अली एवं अभिषेक आजाद थे। इस मौके पर कोशी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष मनोज गुरुमैता उर्फ मन्ना, सचिव सह उपप्रमुख राघोपुर शंकर गुरुमैता, कोषाध्यक्ष जोगी साह, स्थानीय मुखिया ललिता देवी, राजकुमार गुरुमैता, सागर यादव, हरि राण, गोपाल कृष्ण शारदा, संजय गोईत, संजय शर्मा, संजय पासवान, गणेश गुरुमैता, मौसम खैरवार, कपिलेश्वर मरीक, सूरज राण, अभिनव कुमार सहित क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।
राघोपुर : सात दिवसीय कोसी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं