सुपौल। महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 130वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में पिपरा बाजार स्थित सुभाष चौक पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता राजकुमार पोद्दार ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का प्रसिद्ध नारा “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” आज भी देशवासियों में जोश और बलिदान की भावना भर देता है। उन्होंने कहा कि जीवन में संघर्ष और चुनौतियों का सामना किए बिना सफलता का वास्तविक स्वाद नहीं मिलता।
वहीं गिरधारी मुखिया ने अपने संबोधन में कहा कि पूरा देश आज महान क्रांतिकारी नेता एवं सच्चे देशभक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 130वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है। उन्होंने कहा कि नेताजी का जीवन साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता है, जिसे अपनाकर ही देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकता है।
इस मौके पर गिरधारी मुखिया, राजकुमार पोद्दार, प्रमोद खां, सतीश कुमार उर्फ नटवर मंडल, मो. अलीम, पवन दत्त, दीपक दत्त, अशोक दे, विक्की कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं