सुपौल। नव पदस्थापित जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह का विधिज्ञ संघ के पुस्तकालय भवन में कैंप कोर्ट के बाद विधिज्ञ संघ की ओर से वरीय उपाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया। संघ के सचिव लक्ष्मी नारायण राण द्वारा अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय वीरपुर एवं विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुपौल द्वारा स्वागत समारोह के बाद न्यायालय परिसर में 20 करोड़ की लागत से बन रहे 10 कोर्ट भवन एवं 70 लाख की लागत से बन रहे लॉयर्स हॉल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया गया। इस अवसर पर एसीजेएम रागनी कुमारी, एसडीजेएम हेमन्त कुमार, जेएम सचिन कुमार सहित संघ के वरीय अधिवक्ता किशन प्रसाद यादव, पूर्व सचिव श्यामानंद मिश्र, पूर्व कार्यकारणी अध्यक्ष राज नारायण देव, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह एवं शिवनाथ साहू संयुक्त सचिव एस पी मंडल, विपिन कुमार, मिथलेश आचार्य, एवं अधिवक्ता मृत्युंजय सिंह , भोला प्रसाद जायसवाल, अनिल कुमार झा, ललन सिंह, नागेश्वर यादव, चंद्रशेखर वर्मा, अशोक खेरवार, सत्यनारायण शाह ,प्रमोद कुमार ,सुबोध कुमार शर्मा,अभिषेक आनन्द, विकास रंजन, राजीव रंजन ,प्रकाश कुमार रोमा सिंह, संध्या झा ,सीता कुमारी आदि सभी अधिवक्ता गण मौजूद थे।
वीरपुर : नव पदस्थापित जिला एवं सत्र न्यायाधीश का विधिज्ञ संघ के सदस्यों ने किया स्वागत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं