Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचा रहे बैद्यनाथ मेहता

सुपौल। राघोपुर एवं सरायगढ़ प्रखंड के कई गांवों में गुरुवार को रालोजद के राष्ट्रीय महासचिव बैद्यनाथ मेहता ने जन आशीर्वाद यात्रा के तहत जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक पैदल व वाहन से उनके साथ मौजूद थे। जन आशीर्वाद यात्रा के प्रथम चरण के तीसरे दिन उन्होंने राघोपुर प्रखंड के धर्मपट्टी गांव स्थित एचपी पेट्रोल पंप से शुरू किया, जो सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के झिल्लाडुमरी, गढ़िया, शाहपुर, सिमरी, नोनपार, बैसा, कल्याणपुर, सदानंदपुर, विशनपुर, दाहुपट्टी आदि गांव होते हुए पिपराखुर्द में जाकर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान दर्जनों जगहों पर आमसभा व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां गांव के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान श्री मेहता ने बताया कि खुशहाल सुपौल का मिशन को लेकर वे सुपौल लोकसभा के सभी 14 प्रखंडों के विभिन्न गांवों का का भ्रमण कर रहे है। ताकि पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक लोगों के बीच पहुंचा सके। एनडीए गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि सुपौल लोकसभा से किसे टिकट मिलेगी, इसको लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। टिकट को लेकर एनडीए गठबंधन के सभी दल बैठकर विचार करेंगे। वहीं जदयू के एनडीए गठबंधन में शामिल होने पर कहा कि हम सभी दल के लोगों का एक ही उद्देश्य है कि केंद्र में पुनः नरेंद्र मोदी की सरकार बने और बिहार में 40 में से 40 सीटों पर चुनाव जीते, यही सबका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि वे काफी दिनों से लोकसभा क्षेत्र में जनता के हर दुख दर्द में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ जनता से संपर्क किया है बल्कि उनसे संबंध भी बनाया है। उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से उन्हें पूरी उम्मीद है कि निश्चित रूप से उन्हें लोकसभा में प्रतिनिधित्व का मौका जनता देगी। इस जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान गाजे बाजे के साथ काफिले में सैकड़ो मोटरसाइकिल व कार के साथ हजारों समर्थक उनके साथ शामिल रहे।



कोई टिप्पणी नहीं