सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र में एनएच 57 सड़क पर छुरछुरिया पुल के समीप शनिवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना की सूचना मिलते ही सभी घायलों को पुलिस गश्ती वाहन से इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया गया। घायलों में 08 वर्षीय शोएब, 30 वर्षीय एहसान और उसकी 50 वर्षीया मां फातिमा की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएचसी में कार्यरत चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु सुपौल भेज दिया। जबकि एहसान की पत्नी आस्मा खातून व नवजात शिशु को मामूली चोटें आयी। घटना स्थल के समीप के स्थानीय लोगों ने बताया सभी जख्मी एक ही बाइक से सवार होकर सिमराही की दिशा से आ रहे थे। इसी बीच अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया और भागने में सफल रहा। लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने थाना की गाड़ी से सभी जख्मियों को उपचार के लिए पीएचसी पहुंचाया। गोविंदपुर पंचायत के वार्ड 10 के पीड़ित सभी जख्मियों के स्वजनों को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य सहित गांव वालों की भीड़ पीएचसी में उमड़ पड़ी। परिवार के लोगों ने बताया कि मो एहसान अपनी पत्नी आस्मां खातून व अपने नवजात शिशु को उपचार हेतु सिमराही ले गया था। उसके साथ उसकी मां फातिमा और 08 वर्षीय भांजा शोएब भी एक ही मोटर साइकिल से सिमराही गया था। एहसान की पत्नी और नवजात शिशु को मामूली चोटें आई है। लोगों में चर्चा थी कि बाइक पर पांच लोगों की सवारी करना कहां तक उचित था। बहरहाल स्वजन सभी जख्मियों को लेकर सुपौल निकल चुके हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी।
प्रतापगंज : एक की बाइक पर सवार पांच लोग सड़क दुर्घटना में जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं