सुपौल। किशनपुर थाना क्षेत्र के मलाढ़ पंचायत स्थित एनएच 327 ए पर महीपट्टी मोड़ के निकट बाइक के अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरने से बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बुधवार की देर संध्या की है। जिसे पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनपुर लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ मनीष कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में चिकित्सक श्री कुमार ने बताया कि भपटियाही थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी अजीत मुखिया के 20 वर्षीय पुत्र अजय कुमार का दायां पैर पूरी तरह से फ्रैक्चर हो गया। जबकि सिर भी फटा हुआ है। वहीं ओमप्रकाश मुखिया के 19 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार का भी दायां पैर टूटा हुआ है। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। बताया कि अजय का स्थिति नाजुक बनी हुई है। घायल के परिजन के अनुसार दोनों युवक अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था। जहां किशनपुर से वापस घर जाने के क्रम में महिपट्टी मोड़ के निकट यह हादसा हो गया। परिजनों ने बताया कि दोनों घायलों को सदर अस्पताल सुपौल से एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है। घायल के परिजनों ने बताया कि अजय कुमार की शादी 04 मार्च को होने वाली थी।
किशनपुर : बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरने से दो युवक गंभीर रूप से जख्मी, एक की हालत नाजुक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं