सुपौल। पिपरा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में एसडीएम इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के सभी डीलरों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड बनाने को लेकर चर्चा की गई। एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि जो परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्ड (आयुष्मान कार्ड) से वंचित है, उन सभी लोगों का मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड बनाना है। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर 02 मार्च को मेगा कैंप लगाया जाएगा। जहां सीएससी ऑपरेटर, राशन कार्डधारी सभी लोगों का मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कार्ड बनाएंगे। आयुष्मान भारत कार्ड की तरह मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्राप्त स्वास्थ्य कार्ड के लिए भी 05 लाख तक का स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। सभी डीलर को अपने-अपने पोषक क्षेत्र से कम से कम 100 लाभुकों का कार्ड बनाना आवश्यक है। सभी सीएससी ऑपरेटर सुबह 6:00 बजे तक प्रतिनियुक्ति जन वितरण की दुकान पर बैठ जाएंगे। एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है। जिला पदाधिकारी स्वयं से इस कार्य का मॉनिटरिंग कर रहे हैं। किसी पर भी प्रकार की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कैंप की सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की जाएगी। जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार पर भी बल दिया जाएगा। बैठक में पिपरा प्रखंड डीलर संघ के अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद गुप्ता, सचिव प्रमोद मंडल, उप सचिव रोशन कुमार सहित प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के सभी डीलर एवं सीएससी ऑपरेटर उपस्थित थे।
पिपरा : 02 मार्च को मेगा कैंप लगा कर जन वितरण प्रणाली दुकान पर बनाया जायेगा स्वास्थ्य कार्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं