सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत निर्मली पंचायत स्थित हटवरिया गांव में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप नवनिर्मित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग स्थापित करने व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। विशेष परिधान में सजी-धजी महिला व युवतियों ने नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर से कलश को सिर पर रखकर प्रभु का स्मरण करते हुए गांव का भ्रमण करते हुए खैरदाहा नदी पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 1101 कुंवारी कन्या व महिला श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा। जल भर कर सभी महिलाएं हटवरिया गांव के सभी आठ वार्डों का भ्रमण करते हुए कलश यात्रा पुन: यज्ञ स्थल नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। इस दौरान सभी श्रद्धालु करीब 09 किलोमीटर लंबी दूरी तय किया। कलश यात्रा के दौरान भगवान शिवजी व पार्वती जी की भव्य झांकी भी निकली गई। इस दौरान बाबा भोलेनाथ के जयकारे से पूरा गांव गुंजायमान हो रहा था। कलश यात्रा में हटवरिया गांव के हजारों महिला व पुरुष श्रद्धालुओं शामिल हुए।
पिपरा : शिवलिंग स्थापना को लेकर 1101 कुंवारी कन्या व महिलाओं द्वारा निकाली गयी कलश शोभा यात्रा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं