सुपौल। प्रखंड कार्यालय निर्मली स्थित टीसीपी भवन में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर निर्मली प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर सेक्टर पदाधिकारी व विद्यालय प्रधानाध्यापक के साथ एक आवश्यक समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम संजय कुमार सिंह ने की। बैठक में मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, रैंप, शौचालय आदि कई अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधा पर समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित कई अधिकारियों को लोकसभा के लिए बनाए गये 72 बूथों की समीक्षा कर सूची तैयार करने की निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित प्रखंड के सभी विद्यालय प्रधानाध्यापक को निदेश दिया कि विद्यालय में निर्वाचन आयोग के निदेश का पालन करते हुए। विद्यालय में समुचित मूलभूत सुविधा उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। इसमें कोताही बरतने बाले कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शांतिपूर्ण मतदान करने को लेकर सेक्टर पदाधिकारी को निदेश देते हुए कहा कि बूथों का भ्रमणशील होकर विद्यालय में मूलभूत सुविधा का निरीक्षण कर सूची उपलब्ध कार्यालय करें। कहा कि चुनाव के दौरान अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में असामाजिक तत्व पर पैनी नजर रखें। कहा कि 41 विधानसभा क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव संपन्न कराने में प्रशासन सभी मुद्दों पर पैनी नजर रखे हुए है। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन प्रसाद सिंह, पीओ सुधांशु कुमार, एमओ सहित सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं विद्यालय प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।
निर्मली : लोकसभा चुनाव की सफलता को लेकर अधिकारियों की हुई बैठक, दिये गये कई आवश्यक निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं