Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

हत्या की आशंका में पुलिस ने कब्र से शव बरामद कर पोस्टमार्टम में भेजा



  • सदर थाना क्षेत्र के तेलवा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 12 की घटना

सुपौल। जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित तेलवा पंचायत के वार्ड नंबर 12 में ससुराल वालों द्वारा एक महिला की हत्या कर शव को दफनाने का आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट की तैनाती में क़ब्र से शव निकाल पोस्टमार्टम में भेजा है। मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन के आलोक में पुलिस घटनास्थल पर छानबीन को पहुंची और तेलवा स्थित कब्रिस्तान से शव को बरामद किया। दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम में भेजा गया। मृतका की पहचान तेलवा पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी 28 वर्षीया सनो खातून के रूप में हुई है जो मो शमीम की पत्नी बताई जाती है। मृतका का मायका बसबिट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 07 में है। भाई अब्दुल जब्बार के अनुसार ग्रुप लोन के तहत मृतका के पति ने पत्नी के नाम पर पांच लाख का ऋण लिया था। जिसकी किश्त जमा करने का दबाव था। इसके अलावा दो लाख रुपए के दहेज की डिमांड भी की जा रही थी। दहेज के रुपए से लोन का किस्त चुकाने की मंशा थी। भाई के मुताबिक गुरुवार की सुबह बहन को फांसी से लटकाकर उसकी हत्या कर दी गई और शव को गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया गया। इसके बाद मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने उक्त कार्रवाई की। मामले में थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि एक महिला की हत्या कर शव को दफना दिए जाने का आवेदन मिला था। आवेदन के आलोक में क़ब्र से शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा। इधर, महिला के ससुराल वाले घर से फरार बताए जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं