Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जिला विधिज्ञ संघ सुपौल की सदस्य नीलम प्रभात के निधन के बाद पुत्री ने दी मुखाग्नि, लोगों ने जताया शोक



सुपौल। जिला विधिज्ञ संघ सुपौल की सदस्य नीलम प्रभात की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद मृतका की पुत्री श्रृष्टि प्रभात ने उन्‍हें मुखाग्नि दी। उसके पति नीतीश कुमार भी इस कार्य में उनका सहयोग क‍िया। बसंतपुर प्रखंड के परमानंदपुर में स्‍व नीलम प्रभात का दाह संस्कार किया गया। जानकारी अनुसार नीलम प्रभात की मृत्यु गुरुवार की रात सड़क‍ दुर्घटना में हो गई थी। अधिवक्ता नीलम प्रभात जिला विधिज्ञ संघ के अधिवक्ता महेंद्र मेहता की धर्मपत्नी व अधिवक्ता राम प्रसाद मेहता की पुत्री थी। नीलम प्रभात की पुत्री ने मृृत आत्‍मा की शांत‍ि हेतु हवन-यज्ञ भी किया। मौके पर रामप्रसाद मेहता प्रभात, मिश्रीलाल मेहता, अशर्फी मेहता, सुरेंद्र मेहता, योगेश कुशवाहा, जगदीश प्रसाद, सीडी मेहता, मिथिलेश प्रसाद सहति परिवार के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे। इधर नीलम प्रभात के निधन के बाद शुक्रवार को जिला विधिज्ञ संघ सुपौल में शोक सभा का आयोजन किया। शोक सभा के पश्चात शोकाकुल अधिवक्ताओं ने स्वयं को न्यायिक कार्य से अलग रखा था। 






कोई टिप्पणी नहीं