- ललित नारायण हाई स्कूल परिसर में राजग के चुनावी सभा को पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने किया संबोधित
सुपौल। जिले के बलुआ बाजार स्थित ललित नारायण हाई स्कूल परिसर में रविवार को राजग प्रत्याशी दिलेश्वर कामत के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पीएचइडी मंत्री नीरज सिंह बबलू, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील कर्ण एवं मंच संचालन पैक्स अध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम श्री मांझी ने कहा कि भारत अलग- अलग संस्कृति और विविधता वाला देश है और यहां सबको साथ लेकर चलने की बात होती है।लेकिन कुछ लोग फूट डालना चाहते हैं। कहा कि मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल में भारत के संसाधन और संपत्ति पर पहला हक किसी पर्टिकुलर समुदाय के होने की बात कही थी। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी देश के संसाधन पर पहला हक गरीबों का बताते हैं। गरीब किसी भी जाति, किसी भी समुदाय या धर्म का हो सकता है। बताया कि इससे पहले देश का बंटवारा कर पाकिस्तान व बांग्लादेश बनाया जिसका दंश देश अभी तक झेल रहा है। सवालिया लहजे में कहा कि क्या फिर वे देश का बंटवारा चाहते हैं? उन्होंने कहा कि अगर विकास और देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखना चाहते हैं तो एनडीए समर्थित उम्मीदवार को ही वोट करें।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आपके मतदान पर ही निर्भर करेगा कि देश में बनने वाली सरकार विकास करने वाली होग़ी या विकास विरोधी होगी। कहा कि हमें पता है कि सुपौल की जनता 7 तारीख को मतदान कर विकास के साथ चलने का काम करेगी। कहा कि अगर आप एनडीए को वोट करते हैं तो यह तय है कि मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे। लेकिन यदि किसी और उम्मीदवार को वोट करते हैं तो कौन प्रधानमंत्री बनेगा इसका पता नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस या राजद ने अपने शासन काल में सिर्फ देश के संसाधन को लूटने व बेचने का काम किया है। पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह बबलू ने अपने संबोधन में कहा कि अब वक्त आ गया है कि एक बार फिर दिलेश्वर कामत जी को वोट देकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाएं। कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में सुपौल ज़िले में आपार विकास हुआ है। पहले दिल्ली से सरकार जनता के लिए 100 पैसा भेजती थी सिर्फ 15 पैसा ही पहुंच पाता था। अब मोदी जी के नेतृव में दिल्ली से अगर 100 पैसा भेजा जाता है लोगों तक 100 पैसा सीधा पहुंचता है। कहा कि ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर बनने के बाद सुपौल के लोग अब चंद घंटे में दिल्ली पहुंच जाते हैं। वहीं कांग्रेस सरकार बनने के बाद आपके संपति का 55 फीसदी हिस्सा लूट जाएगा। जहां मोदी सरकार जनता के हक की बात करती है तो वहीं अन्य पार्टियां जनता का हक छीनने की बात करती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव, जदयू जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव, विधानसभा प्रभारी बैजनाथ भगत, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार राय, पूर्व विधायक उदय गोईत, नगर मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, मुन्ना कुमार साह, योगेश कुशवाहा, किशन मंडल, विनय भूषण सिंह, गौरी शंकर भगत, बसंत मुखिया, पवन हजारी, आशीष देव, अमरेन्द्र कुमार झा पप्पू आदि मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं