सुपौल। लंबी दूरी की ट्रेन चलाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा सहित अन्य लोगों ने बुधवार को गढ़बरूआरी रेल अधीक्षक के माध्यम से रेल मंत्री के नाम तीन सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। सैकड़ों लोगों का हस्ताक्षर युक्त समर्पित ज्ञापन में श्री झा ने कहा कि सभी लोगों का एक ही मांग है कि सुपौल या सरायगढ़ से पटना, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई जैसे बड़े शहरों के लिये लंबी दूरी की ट्रेन चलायी जाय। दूसरी मांग में सहरसा के बदले सुपौल या सरायगढ़ से राजरानी ट्रेन चलाई जाए एवं गढ़बरुआरी रेलवे स्टेशन पर फारबिसगंज और सहरसा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज किया जाए। बताया कि अगर उनलोगों के सभी के मांगों पर रेल विभाग या केंद्र सरकार अमल नहीं करती है तो लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे।
लंबी दूरी की ट्रेन चलाने सहित अन्य मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं