Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : समूह प्रखंड स्तरीय खेल–कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, 20 जनवरी को होगा समापन


सुपौल। मेरा युवा भारत, सुपौल (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में छातापुर प्रखंड अंतर्गत झखारगढ़ खेल मैदान में समूह प्रखंड स्तरीय खेल–कूद प्रतियोगिता का आज भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 19–20 जनवरी 2026 तक आयोजित की जा रही है, जिसका समापन 20 जनवरी 2026 को होगा।

इस दो दिवसीय खेल आयोजन में प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों से आए बालक एवं बालिका वर्ग के प्रतिभागी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन दौड़ एवं लंबी कूद जैसी एथलेटिक्स स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के साथ अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन मेरा युवा भारत स्वयंसेवक रंजीत झा के नेतृत्व में किया जा रहा है। उनके प्रभावी नेतृत्व और बेहतर समन्वय से आयोजन सुव्यवस्थित रूप से आगे बढ़ रहा है। वहीं, प्रतियोगिता में विकास कुमार ने निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्णय प्रदान किए, जिससे खिलाड़ियों में उत्साह और विश्वास बना रहा।

आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रखंड स्तर पर छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना, युवाओं में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करना तथा स्वस्थ युवा–सशक्त भारत की भावना को मजबूत करना है। 20 जनवरी 2026 को प्रतियोगिता के दूसरे एवं अंतिम दिन वॉलीबॉल एवं कबड्डी की रोमांचक स्पर्धाएँ आयोजित की जाएँगी, जिसके उपरांत समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न होगा।

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय, स्वयंसेवकों एवं खेल प्रेमियों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे युवाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया।

कोई टिप्पणी नहीं