Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

डिग्री कॉलेज चौक पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन, चार सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन



सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव एवं जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में सुपौल जिला मुख्‍यालय के डिग्री कॉलेज चौक पर एकदिवसीय विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं और आम लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। डिग्री कॉलेज चौक पर सभा को संबोधित करने के बाद प्रदर्शनकारियों ने समाहरणालय गेट तक पैदल मार्च कर राज्यपाल महोदय के नाम चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।

सभा को संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि उनकी मांगें आम जनता से जुड़ी बुनियादी समस्याओं को लेकर हैं, जिन पर सरकार को अविलंब विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने आगामी 2 तारीख को मुख्यमंत्री से इन समस्याओं को लेकर मिलने का समय मांगा है। यदि समय नहीं दिया गया तो वे मुख्यमंत्री के रथ को रोककर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद भी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आगे भी संघर्ष लगातार जारी रहेगा।

चार सूत्री प्रमुख मांगों में सभी भूमिहीन परिवारों को मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप 3 से 5 डिसमिल जमीन का पर्चा उपलब्ध कराया जाए। अन्य राज्यों की तर्ज पर बिहार में भी वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं विकलांग पेंशन की राशि बढ़ाकर 3000 से 4000 रुपये की जाए। सभी महादलित बस्तियों के पास श्मशान घाट का निर्माण कराया जाए। सुपौल जिले के सदर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत मोहनिया चौक से बेला गांव होकर सुपौल जाने वाली जर्जर सड़क का शीघ्र निर्माण कराया जाए, जो वर्षों से खराब स्थिति में है और जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की। कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं