सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही थाना परिसर में रविवार को सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी थाना अध्यक्ष वर्षा कुमारी ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित होने वाली सरस्वती पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। साथ ही पूजा के दौरान अश्लील गाने बजाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। भपटियाही थाना क्षेत्र के 12 पंचायतों में कहीं भी किसी प्रकार की विवाद या अप्रिय घटना होने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई, ताकि पुलिस त्वरित कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित कर सके। उन्होंने बताया कि सरस्वती पूजा को लेकर असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
प्रभारी थानाध्यक्ष ने पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं पूजा समितियों से आपसी सहयोग के साथ सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील की।
बैठक में एसआई शौर्य दिगयांशु, एएसआई अनिल कुमार साह, पीटीसी धर्मेंद्र कुमार, जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, मुखिया विजय कुमार यादव, उमेश यादव, विजय कुमार सिंह, इफ्तार अहमद, मो. सलीम, शिवनंदन मुखिया, शिवराम यादव, रमेश मुखिया, मो. हकीम, मो. शरीफुल्लाह, मो. बशीर, रामनंदन मेहता, नरेश यादव, रामचंद्र यादव, गगन पासवान, राजदेव यादव, लालू यादव, पवन सिंह, नारायण रजक सहित बड़ी संख्या में पंचायत जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं