सुपौल। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को दिनांक 19 जनवरी 2026 को अपराह्न 02:00 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रस्तावित मतदान केंद्रों पर सहमति प्राप्त करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी, जिसमें सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के स्वागत के साथ की गई। इसके उपरांत बिहार विधान परिषद, 2026 के निर्वाचन को लेकर कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत प्रस्तावित मतदान केंद्रों की विस्तृत जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सुपौल जिला में कुल 13 मतदान केंद्र (सहायक मतदान केंद्र सहित) प्रस्तावित किए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में सभी मतदान केंद्र सरकारी भवनों में स्थित हैं। प्रत्येक प्रखंड के मतदाता अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं सुपौल नगर परिषद क्षेत्र के मतदाता निर्वाचक अनुमंडल पदाधिकारी, सुपौल के कार्यालय वेश्म में प्रस्तावित मतदान केंद्र पर मतदान कर सकेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि विभागीय निर्देशों के अनुसार सभी प्रस्तावित मतदान केंद्रों पर 1400 से कम मतदाता हैं। हालांकि मतदान केंद्र संख्या 45, प्रखंड विकास पदाधिकारी, त्रिवेणीगंज के कार्यालय वेश्म में 1400 से अधिक मतदाता होने के कारण उसी परिसर में स्थित अंचल अधिकारी, त्रिवेणीगंज के कार्यालय वेश्म में एक सहायक मतदान केंद्र का प्रस्ताव दिया गया है।
बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से प्रस्तावित मतदान केंद्रों पर सहमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया, जिस पर सभी दलों के प्रतिनिधियों ने विचार-विमर्श के उपरांत प्रस्तावित मतदान केंद्रों की सूची पर अपनी सहमति प्रदान कर दी। बैठक के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होने से आगामी बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों को मजबूती मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं