सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित श्रीश्री 108 संत बाबा रामदास ठाकुरबाड़ी सह शनिदेव मंदिर प्रांगण में श्रीराम कथा के सातवें दिन सोमवार को प्राणोंच्चार के साथ श्रीराम कथा का आयोजन प्रारंभ हुआ। दीप प्रज्ज्वलन तथा व्यास पीठ पूजन रुबी कुमारी एवं रंजन चौधरी के द्वारा किया गया। व्यास जी द्वारा रूबी कुमारी एवं रंजन चौधरी को अंगवस्त्र ओढ़ा कर एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया। श्रीराम कथा में सैकड़ों की संख्या में श्रोता एवं भक्तजन उपस्थित हुए। मौके पर अत्यंत भावपूर्ण व मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई। कथा कहते हुए व्यास रामउद्गार दास ने कहा परिवार में आपस में प्रेम और स्नेह के साथ रहना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा जैसे खरबूजा ऊपर से धारीदार होता है। लेकिन अंदर से एक होता है, लेकिन नारंगी ऊपर से एक दिखता है पर अंदर से फांक ही फांक रहता है। दो रामहि केवल प्रेम पियारा। जानि लेऊ जो जननिहारा।। कथा में अमित कुमार, संजीव झा, डॉ राजा, रामकुमार चौधरी, अरूण चौधरी, नलिन जायसवाल, रामाधीन ठाकुर, हीरालाल कामत, संजीव कुमार सिंह, रणधीर चौधरी, सुरेश चौधरी, सियाराम चौधरी, रामप्रसाद गुप्ता, कृत्यानंद कामत, गौतम कुमार, पूनम सिन्हा, लाखो कुमारी, व्यास कथाकार अंजलि दीदी, संगीता दीदी, सुचित्रा दीदी, सुनीता दीदी, प्रीति दीदी, उषा दीदी, अर्चना दीदी, गुड़िया दीदी, रमण शरण दास, ज्ञान सागर, अजय, रामकुमार, मुकेश, संजय सहित एकल अभियान के कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
रामदास ठाकुरबाड़ी सह शनिदेव मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीराम कथा में प्रस्तुत की गयी मनमोहक झांकी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं