Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सिमराही : भारत टायर्स हाउस से एक लाख के सामान पर हाथ साफ, व्यापारियों में दहशत और आक्रोश


सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही बाजार के एनएच-27 स्थित गांधीनगर में मंगलवार को चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने भारत टायर्स हाउस को निशाना बनाते हुए करीब एक लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली। घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में दहशत के साथ-साथ भारी आक्रोश व्याप्त है।

पीड़ित दुकानदार गुड्डू ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे रोजाना की तरह दुकान खोलने पहुंचे। दुकान खोलते ही उन्होंने देखा कि ऊपर लगा एलिवेस्टर टूटा हुआ था और दुकान के अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। इससे स्पष्ट होता है कि चोरों ने रात के अंधेरे में दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

दुकानदार के अनुसार चोर करीब 20 पीस टायर, 400 पीस ट्यूब, मोबिल ऑयल के 10 कार्टून समेत पंक्चर बनाने से संबंधित अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है, जिससे दुकानदार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि यह इस क्षेत्र में चोरी की पहली घटना नहीं है। इससे पहले 24 जनवरी को भी इसी इलाके में एक पार्ट्स दुकान में चोरी की वारदात हो चुकी है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारी भयभीत और नाराज हैं। उनका कहना है कि यदि सुरक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो इस इलाके में व्यापार करना मुश्किल हो जाएगा।

व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्ती बढ़ाने और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है। उनका कहना है कि पुलिस की नियमित मौजूदगी से ही ऐसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सकती है।

मामले को लेकर राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं