सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करजाईन थाना क्षेत्र के परमानंदपुर वार्ड नंबर 04 निवासी पवन कुमार मेहता के घर में बुधवार की आग लगने से घर सहित हजारों का सामान जल गया। साथ ही एक गाय एवं एक बाछी की भी झुलसने से मौत हो गई। आग बुझाने में पवन कुमार मेहता भी झुलस गया। पीड़ित पवन कुमार मेहता ने बताया कि देर रात अचानक आग की लपटें देखकर शोर मचाने के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक चदरा का एक घर, अनाज, वस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक सामान, साइकिल सहित हजारों का सामान जल कर राख हो गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी मनोज कुमार मेहता, रामानंद मेहता आदि ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए प्रशासन से अविलंब आर्थिक सहयता प्रदान करने की मांग की है।
राघोपुर : अचानक लगी आग में एक घर जल कर राख, गृहस्वामी झुलसे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं