सुपौल। मुहर्रम पर्व को लेकर नदी थाना परिसर में बुधवार को मरौना बीडीओ रचना भारतीय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस सक्रिय है। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। किसी प्रकार की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस को तुरंत सूचना दें, सूचना का सत्यापन होते ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी। किसी भी परिस्थिति में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीडीओ व थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगों से मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। बैठक में बताया गया कि जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में ताजिया जुलूस के दौरान उपद्रवी, असामाजिक तत्व और डीजे पर विशेष निगरानी रखें। कहा कि विधि व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मो मकसूद आलम, सरफ़राज़ आलम, रामचंद्र लालू, रामसेवक साह, रविंद्र मंडल, मो असफाक, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
मरौना : शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने की अपील, शांति समिति की हुई बैठक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं