सुपौल। रक्षा बंधन के अवसर पर एसएसबी 45वीं बटालियन नरपतपट्टी कैंप के जवानों व सैन्य अधिकारियों की कलाइयों पर राखी बांधी। सोमवार को छोटी-छोटी बहनों ने एसएसबी जवानों की कलाई पर राखी बांधकर उनका मुंह मीठा करवाया तथा उनकी आरती उतारी। मौके पर छात्राओं ने जवानों को राखी बांधते हुए सुरक्षा का वचन लिया। जवानों को राखी बांधते हुए बच्चियों ने बताया कि ये जवान की वजह से ही आज हम सुरक्षित हैं, इसलिए उनकी कलाई पर राखी बांधकर हमने जवानों की लंबी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना की है। इस दौरान एसएसबी जवान भी बच्चों को आशीर्वाद दिया। मौके पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्राएं व अन्य मौजूद थी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं