सुपौल। निर्मली अनुमंडल में रविवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक मे मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव बिरेन्द्र कुमार एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता आदित्य कुमार ने सहित निर्मली एवं मरौना प्रखंड के सक्रिय कार्यकर्त्ताओ ने भाग लिया। बैठक के दौरान संगठन विस्तार एवं राजनितिक रणनीतियों पर चर्चा की गई। वही बैठक को सम्बोधित करते हुए मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सुपौल जिला प्रभारी अभिराम झा ने कहा कि अब मिथिला स्टूडेंट यूनियन भी राजनीति करेगी। कहा कि सामाजिक बदलाव के लिए युवाओं को राजनितिक में भाग लेना अनिवार्य है। बैठक को सम्बोधित करते हुए सक्रिय सदस्य अभिषेक मिश्रा ने कहा कि अब मिथिला स्टूडेंट यूनियन छात्र हित के साथ साथ सामजिक कार्यों मे भी रूचि लेगी। इस दौरान बैठक मे आर बी सत्यार्थी, सूरज पाण्डेय, रंजीत कुमार, आदित्य झा, श्रीकांत सुमन, अमर नाथ झा, विशाल कुमार सहित अन्य दर्जनों को संख्या मे यूनियन के सदस्य मौजूद थे।
निर्मली : अब मिथिला स्टूडेंट यूनियन भी करेगी राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं