Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : दुर्गा पूजा समिति की हुई वार्षिक बैठक, सर्वसम्‍मति से पूजा समिति का किया गया पुनर्गठन



सुपौल। निर्मली नगर पंचायत क्षेत्र के मेन रोड स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार की शाम दुर्गा पूजा समिति की वार्षिक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पिछले वर्ष पूजा के आयोजन के दौरान हुए आय-व्यय की जानकारी सार्वजनिक की गई। इसके बाद सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा समिति के पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा गया। जिसमें पुराने कमेटी को भंग करते हुए नये स्तर से कमेटी का गठन करने का प्रस्ताव रखा गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर विशुनदेव महतो एवं सचिव पद पर गोपाल साह को मनोनीत किया गया। 

बैठक को संबोधित करते हुए पूजा समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि हर साल की तरह ही शांतिपूर्ण व उल्लासपूर्वक पूजा और आयोजन को सफल बनाना है। इसमें नगर पंचायत सहित आसपास के सभी नागरिकों का योगदान बेहद जरूरी है। मौके पर किशोरी साह, जगरनाथ कामत, हरेश पांडे, राजेंद्र कामत, विनीत शेखर, गौतम शेखर, लाल यादव, प्रवीण मंडल, बंटी चौपड़ा, नारायण दास, शंभू राय, किशन महतो, शशि शेखर, अमित शाह आद‍ि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं