सुपौल। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह डीपीओ एमडीएम मो. महताब रहमानी को शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री मदन सहनी द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
किशनपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. महताब रहमानी ने सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को उनके भविष्य के प्रति जागरूक करने के लिए कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम शुरू किया है और एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है, जिससे विद्यार्थी लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने सुपौल जिले के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में साइंस पार्क का निर्माण कार्य कराने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। साइंस पार्क का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार का विकास करना है।
इसी के तहत, मो. महताब रहमानी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री मदन सहनी द्वारा प्रस्सति-पत्र से सम्मानित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं