सुपौल। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में बेहतर कार्य करने व अपने दायित्वों का सकुशल निर्वहन के लिये मध्य विद्यालय पथरा के प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार को जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन काफी लगन, अहर्निश परिश्रम एवं उत्साह के साथ किया गया। जिसके फलस्वरूप शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराया जा सका। डीएम ने श्री कुमार के कठिन परिश्रम, कर्तव्य के प्रति समर्पण एवं प्रतिबद्धता के साथ निर्वाचन कार्य में निभाई गयी भूमिका की सराहना की। साथ ही आशा व्यक्त किया कि इसी तरह अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरे उत्साह एवं समर्पण के साथ आगे भी करते रहेंगे। जिला पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक श्री कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना की।
बेहतर कार्य के लिये सम्मानित किये गये मध्य विद्यालय पथरा के प्रधानाध्यापक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं