सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय भवानीपुर उत्तर में शनिवार को शिक्षा शपथ के विशेष अवसर पर तिथि भोजन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एमडीएम प्रभारी सुषमा ने बताया कि सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में शिक्षा शपथ के विशेष अवसर पर तिथि भोजन प्रधानाध्यापक विजय कुमार भुसकुलिया एवं शिक्षा विद्यालय शिक्षा समिति के द्वारा आयोजित किया गया। बच्चों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार मिश्र, डीपीओ महताब रहमानी, डीपीएम पंकज कुमार, लेखपाल विप्लव कुमार, मध्याह्न भोजन प्रभारी सुषमा, बीआरपी राजेंद्र महतो तथा पूर्व प्रमुख भूपनारायण नारायण यादव एक साथ भोजन किये।
पदाधिकारियों ने कहा भोजन की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। इस आयोजन से सभी खुश नजर आये। भोजन के उपरांत विद्यालय प्रांगण में बीडीओ, डीपीओ, डीपीएम, पूर्व प्रमुख आदि के द्वारा सामूहिक रूप से फलदार पौधा लगाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार भूसकुलिया तथा शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं