सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित श्री राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी अपनी प्राचीन परंपरा को कायम रखते हुए झूलन महोत्सव मेले का आयोजन किया गया। जिसको देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। झूलन महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया। जिसकी आकर्षक छटा शाम के बाद देखते ही बनती है। आकर्षण का केंद्र बने श्री राधा कृष्ण ठाकुरबारी में रविवार की देर शाम भक्ति जागरण संगीत का भी कार्यक्रम किया गया। जिसका उद्घाटन नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक निखिल कुमार व अधिवक्ता विनय भूषण सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
आगंतुक अतिथियों तथा पधारे गायकों व म्यूजिकल कलाकारों को माला व दुपट्टा देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम का रंगारंग आगाज हुआ। जिसमें गायिका मानसी त्रिवेदी, पूजा छाबड़ा व प्रिया तिवारी ने बेहद आकर्षक व भावपूर्ण भक्ति गीतों से उपस्थित श्रद्धालु भक्तजनों का भरपूर मनोरंजन किया। इसी कड़ी में कोलकाता से पधारी आकाश कुसुम मीडिया एंड इवेंट द्वारा भजनों की अमृत गंगा के साथ-साथ बेहद आकर्षक झांकियों का भी प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसे देखकर आम दर्शक मंत्र-मुग्ध हो गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी के अध्यक्ष उमेश कुमार ठाकुर, सचिव रमेश मिश्रा, उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रामकुमार चौधरी के साथ-साथ मुकेश साह, अशोक शर्मा, वीरेंद्र चौधरी, त्रिवेणी चौधरी, पवन अग्रवाल, पंकज सिंह, दिलीप शर्मा सहित सभी सक्रिय सदस्यों ने अपना भरपूर योगदान देकर इस मेले को आकर्षक व ऐतिहासिक बनाने में अपनी सहभागिता निभाई

कोई टिप्पणी नहीं