सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में शुक्रवार को जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी सावन कुमार ने की। इस मौके पर अपर समाहर्त्ता, सुपौल द्वारा कुल 52 आवेदनों की प्राप्ति की गई।
जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं और शिकायतों को संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने सभी प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया ताकि लोगों को शीघ्र न्याय मिल सके।
इस मौके पर सतीश रंजन (जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सुपौल), विकास कुमार कर्ण (विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा), अंजु कुमारी एवं मुकेश कुमार (वरिष्ठ उप समाहर्त्ता) सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन जन समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है और हर सप्ताह आयोजित होने वाले जनता दरबार के माध्यम से जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन का निष्पक्ष जांच कर यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं