सुपौल। जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और उनके बेहतर कार्यान्वयन हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक में पैक्स कम्प्यूटराइजेशन, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की स्थापना, जन औषधि केंद्र, तथा प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र जैसे महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। डीएम सावन कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों को इन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और लाभार्थियों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता (राजस्व) संतोष कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रबंध निदेशक – जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, सुपौल, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक (DDM) तथा जिला योजना पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी योजनाओं की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी और जिन पैक्स समितियों में कार्य धीमी गति से हो रहा है, वहां विशेष निगरानी रखी जाएगी। बैठक के अंत में डीएम ने आशा व्यक्त की कि सहकारिता क्षेत्र की मजबूती से किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया बल मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं