सुपौल। अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर हेल्दी बेबी शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेणीगंज की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुमन कुमारी ने की।
कार्यक्रम में त्रिवेणीगंज प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से माताएं अपने बच्चों के साथ शामिल हुईं। हेल्दी बेबी शो में शारीरिक विकास, स्वास्थ्य मानकों और टीकाकरण की स्थिति के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। इस दौरान प्रथम पुरस्कार आरोही यादव (पिता- विकास कुमार), द्वितीय पुरस्कार सूर्यांश कुमार (पिता- सुभाष कुमार) तथा तृतीय पुरस्कार परिनीविषा (पिता- नीरज कुमार) एवं राधिका कुमारी (पिता- डब्लू मंडल) को दिया गया।
प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुदीप अहमद ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि जन्म से छह माह तक बच्चों को केवल मां का दूध ही देना चाहिए। छह माह के बाद पूरक आहार शुरू करने की सलाह दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित टीकाकरण कार्यक्रम बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव करता है। सभी माताओं से समय पर बच्चों को टीकाकरण केंद्र पर ले जाकर टीका दिलाने की अपील की गई।
इस अवसर पर यूनिसेफ के बीएमसी किशोर कुमार, प्रखंड लेखा प्रबंधक आशीष कुमार, इश्तियाक अहमद एवं परिवार कल्याण सलाहकार प्रवेश कुमार भी उपस्थित रहे। अंत में चयनित बच्चों के अभिभावकों के बीच पुरस्कार वितरित किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं