सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में नगर निकायों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं एवं समस्याओं की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मानसून की तैयारी, अतिक्रमण हटाने, मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना, जल-जीवन-हरियाली योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 पर विशेष चर्चा की गई।
बैठक में नगर पंचायत पिपरा, वीरपुर, सिमराही के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद सुपौल एवं त्रिवेणीगंज के नगर प्रबंधक सहित सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने मानसून के मद्देनजर सभी छोटे-बड़े नालों की उराही करने, डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव कराने का आदेश दिया। साथ ही आम नागरिकों में डेंगू से बचाव को लेकर व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।
अतिक्रमण हटाने को लेकर जिलाधिकारी ने विशेष अभियान चलाकर मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया। वहीं मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत चल रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।
जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत जिले के तालाबों को चिन्हित कर उनकी उराही एवं सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लाभुकों को शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने का आदेश भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिया।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कर जिले के शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं