सुपौल। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और अतिक्रमण पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए प्रशासन की सख्ती जारी है। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने महावीर चौक से हुसैन चौक तक सड़क पर उतरकर निरीक्षण किया और वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अधिकांश लोग पहले हटाए गए अतिक्रमण का पालन कर रहे हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर पुनः अतिक्रमण कर लिया गया था। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया गया और संबंधित लोगों को चेतावनी देते हुए भविष्य में ऐसा न करने के निर्देश दिए गए।
अभियान के दौरान बिना नंबर के ई-रिक्शा और नाबालिग चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। यातायात थानाध्यक्ष को स्पष्ट आदेश दिया गया कि ऐसे सभी वाहनों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।
नगर परिषद की टीम ने पुनः अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना वसूला, वहीं ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चालान किया। यातायात थानाध्यक्ष के अनुसार, पिछले तीन दिनों में लाखों रुपये का जुर्माना वसूला गया है, जबकि नगर परिषद द्वारा लगभग 15 से 20 हजार रुपये की वसूली की गई है।
अभियान के दौरान एसडीओ और एसडीपीओ ने लोगों से अपील की कि अतिक्रमण मुक्त कराई गई जगहों पर दोबारा कब्जा न करें और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी पूरे शहर में जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं