Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर में भाजपा प्रखंड कार्यालय का हुआ उद्घाटन, मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलु ने किया शुभारंभ


सुपौल। छातापुर मुख्यालय बाजार स्थित सार्वजनिक धर्मशाला के सामने सोमवार को भाजपा प्रखंड कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यालय का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलु ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर तीनों मंडल क्षेत्रों के पार्टी नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

उद्घाटन समारोह में मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलु ने कहा कि जिस प्रकार जिला स्तर पर पार्टी कार्यालय संचालित हो रहा है, उसी तरह अब विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक प्रखंड में भी स्थायी कार्यालय स्थापित किए जाएंगे। छातापुर के बाद बसंतपुर प्रखंड में भी भाजपा कार्यालय खोला जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस कार्यालय के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र के आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराया जाएगा। साथ ही क्षेत्रीय विकास से जुड़े कार्यों की नियमित समीक्षा कर जनहित के कार्यों को सुचारु रूप से पूरा किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि कार्यालय में छातापुर प्रखंड के दक्षिणी, मध्य और उत्तरी भाग से एक-एक पार्टी पदाधिकारी नियमित रूप से बैठेंगे और लोगों की समस्याओं का निवारण करेंगे।

इस मौके पर मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलु का माला, पाग और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया तथा उन्हें लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। कार्यक्रम में शालीग्राम पांडेय, केशव कुमार गुड्डू, गौरी शंकर भगत, पवन कुमार हजारी, सुशील कर्ण, ललितेश्वर पांडेय, शिवकुमार भगत, प्रशांत उर्फ काली झा, शंकर सहनी, सत्यप्रकाश, सतीश साह, ओम प्रकाश यादव, अशोक भगत समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं