सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत लगभग 30 हजार उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिल रहा है। इस योजना के अंतर्गत 125 यूनिट से अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी 125 यूनिट फ्री का लाभ दिया जाएगा।
इसी कड़ी में नगर पंचायत क्षेत्र के कमालपुर में सहायक विद्युत अभियंता त्रिवेणीगंज आकाश कुमार और कनिष्ठ विद्युत अभियंता मनोज कुमार के नेतृत्व में उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली का कंप्यूटरीकृत बिल दिया गया।
बिल पाकर उपभोक्ताओं ने खुशी जाहिर की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया। सहायक विद्युत अभियंता आकाश कुमार ने बताया कि अब सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक का कोई बिल नहीं देना होगा।
इस अवसर पर लाइनमैन योगेंद्र मंडल, भूपेंद्र कुमार, आशीष कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं