सुपौल। भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए सरायगढ़ पंचायत के वार्ड संख्या 10 से भारी मात्रा में गाजा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया।
थाना अध्यक्ष संजय दास ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सरायगढ़ वार्ड 10 में गाजा की बड़ी खेप लाई गई है। सूचना के आधार पर तुरंत छापेमारी टीम गठित कर पुलिस दल मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखते ही घर से दो व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें खदेड़कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार लोगों की पहचान वार्ड 10 निवासी कामेश्वर शाह और वीरेंद्र कुमार के रूप में की गई।
इसके बाद पुलिस ने कामेश्वर शाह के घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके अधनिर्मित शौचालय और स्नानघर में रखे एक सफेद और एक पीले रंग के प्लास्टिक बोरे से भारी मात्रा में गाजा बरामद किया गया। इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौल करने पर सफेद बोरे से 22 किलो 200 ग्राम तथा पीले बोरे से 6 किलो 600 ग्राम गाजा मिला, जिसका कुल वजन 28 किलो 800 ग्राम हुआ।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भपटियाही थाना कांड संख्या 239/25 दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और दोनों को जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने सरायगढ़ वार्ड 10 निवासी ललिता देवी (डीलर) के पति सदानंद साह के घर पर भी तलाशी ली, लेकिन वहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।

कोई टिप्पणी नहीं