सुपौल। अम्बेडकर भवन निर्मली में शनिवार को अम्बेडकर मिशन सह बौद्ध बिहार के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें भारत के संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के महान पुरोधा डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की 69वीं महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन के वरिष्ठ सदस्य फेकन बैठा ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद उपस्थित सदस्यों ने डॉ. आंबेडकर के समाज सुधार, समानता, शिक्षा और मानवाधिकार के क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब के विचार आज भी समाज को सही दिशा देने वाले मार्गदर्शक हैं तथा संवैधानिक मूल्यों की रक्षा और सामाजिक समरसता को मजबूत करने में उनकी भूमिका अतुलनीय है।
बैठक में वार्ड पार्षद मनोज राम, गुरुदयाल भृमर, सीताराम राम, सुशील राम, रामप्रसाद राम, अच्छे लाल राम सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि बाबा साहेब के बताए मार्ग—शिक्षा, संगठन और संघर्ष—को अपनाकर ही समाज में सच्ची समानता और न्याय स्थापित किया जा सकता है।
कार्यक्रम में मौजूद युवाओं ने संकल्प लिया कि वे डॉ. आंबेडकर के आदर्शों और विचारों को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। मिशन के सदस्यों ने कहा कि आने वाले वर्षों में महापरिनिर्वाण दिवस को और व्यापक रूप से मनाया जाएगा और समाज जागरूकता के लिए नियमित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन अम्बेडकर मिशन के सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया तथा अंत में सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं