Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जिलाधिकारी ने किया बकौर-भेजा निर्माणाधीन पुल का किया निरीक्षण, जून 2026 तक कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश


सुपौल। सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बकौर स्थित बकौर–भेजा निर्माणाधीन पुल का बुधवार को जिलाधिकारी सावन कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने काम की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों व संवेदक से निर्माण कार्य की स्थिति पर जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण में उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, इंजीनियरों एवं संवेदकों की टीम मौजूद रही। जिलाधिकारी ने कार्य की रफ्तार पर संतोष जताते हुए इसे तय समय सीमा के भीतर पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि पुल निर्माण कार्य जून 2026 तक हर हाल में पूरा होना चाहिए।

जिलाधिकारी ने संवेदक को निर्देशित करते हुए कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और कार्य समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने मौके पर मौजूद एनएचएआई के अभियंताओं एवं अन्य संवेदकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस निरीक्षण के बाद स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि निर्माणाधीन पुल समय पर बनकर तैयार होगा, जिससे आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं