Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मानवाधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जागरूकता का दिया गया संदेश


सुपौल। मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के गुदरी बाजार स्थित जिला कार्यालय में बुधवार को मानवाधिकार दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विशेष बैठक की अध्यक्षता प्रतिष्ठान के अध्यक्ष निर्मल कुमार झा ने की। वे ऑनलाइन माध्यम से जुड़े और मानवाधिकारों के वैश्विक महत्व पर विस्तार से चर्चा की।

अध्यक्ष निर्मल कुमार झा ने बताया कि 10 दिसंबर 1948 को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद मानवाधिकारों की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सार्वभौमिक मानवाधिकार घोषणा-पत्र को अपनाया गया था। इसी ऐतिहासिक तिथि की याद में हर वर्ष मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है, जिससे नागरिकों को उनके बुनियादी अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके।

बैठक में प्रतिष्ठान के सदस्य रुद्र प्रताप लाल ने कहा कि संगठन समाज के प्रत्येक नागरिक के शिक्षा, न्याय, सम्मान और सुरक्षा जैसे मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठान समय-समय पर जागरूकता अभियान और सहायता कार्यक्रम चलाकर लोगों को उनके अधिकारों के प्रति सचेत करता है।

कार्यक्रम में प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष रत्नेश्वर झा, अशोक झा, अमित आनंद, सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार, राकेश कुमार झा, राजकुमार महतो एवं जीवछ कुमार झा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मानवाधिकारों की रक्षा और समाज में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में अपने विचार रखे।

सदस्यों ने कहा कि मानवाधिकार दिवस केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि यह दिन मानवता, समानता, गरिमा और न्याय के मूल सिद्धांतों के पालन का संकल्प दोहराने का अवसर है।

कोई टिप्पणी नहीं