Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली के नवनिर्वाचित विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव का जदयू कार्यकर्ताओं ने किया नागरिक अभिनंदन


सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के झिल्लाडुमरी और पिपराखुर्द पंचायतों में बुधवार को निर्मली विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव का जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया।

झिल्लाडुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 10 में पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल के आवास पर आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में पैक्स अध्यक्ष ने विधायक को पाग, शाल और माला पहनाकर सम्मानित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चौमुखी विकास हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और सड़क जैसी प्राथमिक आवश्यकताओं से जुड़े क्षेत्रों में राज्य सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है तथा जहां-जहां सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, वहां मरम्मत का कार्य तेजी से जारी है। जो भी विकास कार्य शेष हैं, उन्हें पूरा करने की दिशा में सरकार प्रतिबद्ध है।

विधायक ने जदयू कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं और उनकी मेहनत के बल पर भारी बहुमत से जीत मिली है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने की अपील की।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 125 यूनिट मुफ्त बिजली, वृद्धा पेंशन 1100 रुपये, तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन शुल्क को मात्र 100 रुपये कर देने जैसे अनेक निर्णय जनता को राहत प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम में जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सूर्यनारायण मेहता, मुखिया राजेंद्र साह, शिवनंदन मुखिया, दयाराम मंडल, मोहन झा, पंकज मुखिया, गुदर राम, रामचंद्र मुखिया, रविंद्र मंडल, अरुण मेहता, डोमी मंडल, अयोधी राम, देवनारायण मंडल, सदानंद मंडल, महेश मंडल, आनंदी मुखिया, सत्यनारायण मंडल, रामनाथ शर्मा, राम प्रसाद मंडल, देवचंद मेहता, भजन मुखिया सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इसी तरह का नागरिक अभिनंदन समारोह सदानंदपुर गांव के वार्ड नंबर 4 और पिपराखुर्द पंचायत के नारायणपुर रेलवे हॉल्ट के समीप भी आयोजित किया गया, जिसमें जदयू कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं